फरसाबहार,रोहित यादव की रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ में नागलोक के नाम से प्रसिद्व फरसाबहार ब्लाक में इन दिनों श्रद्वालु,भगवान शिव की भक्ति में डूबेे हुए हैं। पवित्र सावन माह में श्रद्वालु विधि विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना करने साथ विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर रहें हैं। पंडरीपानी के वैष्णवी ग्रुप के महिलाओं ने शानिवार को यहां के सामुदायिक भवन प में भव्य श्रावन मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह में 60-70 महिलाएं श्रावन श्रृंगार कर शामिल हुई। प्रतिभागी महिलाओं ने एक दूसरे को मेहंदी लगाकर तथा उपहार भेंट कर बधाई दी। समूह से जुड़ी महिलाओं ने भगवान शंकर की लोक कल्याणकारी कथाओं का वाचन कर, श्रावन माह में पूजन एवं उसकी महत्वों को भी प्रचारित किया। पवित्र माह के उद्देश्य को साकार करती हुई महिलाओं ने बुजुर्गों को सम्मानित किया और उपहार देकर उनसेे आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एंकरिंग की जिम्मेदारी कविता गुप्ता और जज की मिस साक्षी अग्रवाल एवं साक्षी गुप्ता ने सम्हाली। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में साक्षी गुप्ता ,डांस में बबली गुप्ता प्रथम व दूसरे नम्बर पर रिंकी साहु रही। इसी तरह रैंप वाक में प्रथम स्थान ललिता गुप्ता ने प्राप्त किया। अनिता गुप्ता को सावन सुंदरी घोषित किया गया। महिलाएं एक दूसरे से गले मिली तथा इसी माह के अंत में भाई बहनों का त्योहार रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाई भी दी।