जशपुरनगर,(द ब्लेज ई न्यूज) बीते विधान सभा चुनाव के दौरान जनघोषणा पत्र में किए गए वायदे को पूरा कराने के लिए,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर आंदोलन की राह पकड़ ली है।
सोमवार को शहर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच ने रैली निकाल कर,6 सूत्रिय मांग के समर्थन में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में मंच ने नियमितीकरण,वेतन वृद्वि सहित सभी मांगों को पूरा करने के लिए 22 जनवरी से अनिश्चित कालिन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। मंच की अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने बताया कि जनघोषणा पत्र में कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार गठन के बाद,उनकी मांगों को पूरा करने का वायदा किया था। इस वायदे के आधार पर प्रदेश भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया था।
लेकिन सत्ता में आए हुए 4 साल का समय गुजर जाने के बाद भी भूपेश बघेल सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया है। अध्यक्ष श्रीमती यादव ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि कांग्रेस,उनकी मांगों को पूरा किये बगैर ही,श्रेय लेने की कोशिश कर रही है। उनका आरोप था कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ व सहायिकाओं के मानदेय में वृद्वि किये जाने का दावा कर रही है। जबकि,अब तक किसी भी कार्यकर्ता को यह बढ़ा हुआ मानदेय नहीं मिला है। कलेक्टर को सौपें गए ज्ञापन में संयुक्त मंच ने 22 जनवरी से ड्यूटी के दौरान काली पट्टी लगा कर विरोध प्रदर्शन करने,23 से 27 जनवरी तक सामूहिक अवकाश में रहने के बाद,मांग पूरी न होने पर 28 जनवरी से अनिश्चित कालिन हड़ताल में जाने की चेतावनी दी है।