कुनकुरी,निशांत यादव की रिपोर्ट।जशपुर जिले के कुनकुरी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में आज मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय जी के द्वारा प्रयोगशाला, स्पोकन इंग्लिश, संगीत शिक्षा, कंप्यूटर शिक्षा एवं भवन का उद्घाटन किया गया। सांसद महोदया ने कहा कि यह कार्यक्रम का आयोजन ऐतिहासिक रूप से है। यहां के शिशु मन्दिर विद्यालय में पूर्व में पढ़ाई कर निकल चुके हैं उन विद्यार्थीयों के द्वारा किए गए प्रयास से यहां के पढ़ने वाले बच्चों में काफी बदलाव मिलेगा। वहीं कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भवन निर्माण के लिए दस लाख की घोषणा की।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय, घनश्याम अग्रवाल, राजीव नंदे, इंदर हेड्डा, सुनील अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अमन शर्मा, मुकेश जैन, मनोज अग्रवाल, श्रीनायक मिश्रा समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।