छत्तीसगढ़ के धमतरी में अग्रवाल समाज ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। समाज का आरोप है कि बघेल ने उनके आराध्य देव भगवान अग्रसेन महाराज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिससे समाज में गहरा आक्रोश है।
.
यह मामला रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति से छेड़छाड़ के बाद हुए घटनाक्रम से जुड़ा है। मूर्ति की पुन: स्थापना के बाद छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल के बयान सामने आए थे।

बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की
अग्रवाल समाज के अनुसार, अमित बघेल ने एक न्यूज चैनल पर भगवान राम की 35वीं पीढ़ी के वंशज भगवान श्री अग्रसेन महाराज के साथ-साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के लिए भी अपशब्दों का प्रयोग किया। वायरल वीडियो में बघेल द्वारा भगवान अग्रसेन महाराज पर अपमानजनक टिप्पणी की गई है।
समाजजनों का कहना है कि इन टिप्पणियों से न केवल अग्रवाल समाज बल्कि संपूर्ण हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह टिप्पणी धार्मिक अराजकता फैलाने और आपसी भाईचारा खत्म करने की साजिश का हिस्सा है। बुधवार को समाज के लोग सीएसपी कार्यालय पहुंचे और अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

<



