जशपुरनगर,द ब्लेज ई न्यूज। बंटी के बाद अब बबली को भी जशपुर पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। करोड़ों की संपत्ति की मालकिन महाराष्ट्र के पुणे जिले के सांई दरबार लिंक रोड सुखवानी उद्यान की निवासी वंदना भापकर की जिंदगी अब जेल की चार दिवारी में सिमट कर रह गई है। पहले राजनांदगांव पुलिस ने महाराष्ट्र से इस महिला को गिरफ्तार कर,दुर्ग जेल में बंद किया था,अब प्रोडक्शन वारंट में जशपुर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में इस महिला को जिला जेल भेज दिया है। दरअसल,इस महिला पर जशपुर के सन्ना थाना क्षेत्र में 112 लोगों से 18 लाख 42 सौ रूपए की ठगी का आरोप है। उसके खिलाफ इस थाने में धारा 420 और 120 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया है। गिरफ्तार की गई इस महिला पर छत्तीसगढ़ सहित देश भर में निवेशकों का करोड़ों रूपए हड़पने का आरोप है। इसके पति बाला साहेब भापकर को जशपुर पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखा चुकी है।
बंटी और बबली की जोड़ी ने इस तरह से की ठगी —
वंदना और बाला साहब भापकर की इस जोड़ी ने निवेशकों से रूपए हड़पने के लिए सांईं प्रसाद लिमिटेड ग्रुप्स नामक एक वित्तिय कंपनी का गठन किया था। कंपनी ने निवेशकों से रूपए बटोरने के लिए देश भर में ब्रांच खोल कर एजेंट नियुक्त किए थे। शातिर ठग,बेरोजगारों को मोटा वेतन और कमीशन देने का लालच देकर और निवेशकों को 6 साल में रकम 3 गुना करने का झांसा देकर अपने जाल में फांसा करते थे। कम समय में अधिक कमाई के लालच में देश भर के सैकड़ों बेरोजगार और निवेशक,बंटी और बबली के इस सुनहरे जाल में फंस गए। और जब निवेशकों को ब्याज सहित रकम लौटाने का समय आया तो कंपनी रातोरात बोरिया बिस्तरा समेट कर गायब हो गई। मुसीबत में फंसे बेरोजगारी से जुझ रहे कंपनी के एजेंट। प्रदेश के अलग अलग थानों में इन शातिर दंपत्ति के खिलाफ दर्जनों एफआईआर दर्ज है। सांईं प्रसाद के इस वित्तिय घोटाले की जांच केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई कर रही है।