जशपुर नगर, द ब्लेज ई न्यूज डेस्क. आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के सबसे मजबूत माने जाने वाले गढ़, जशपुर पर विजय पताका लहराने में जुट गई है. पार्टी के दिल्ली सरकार के मंत्री और छत्तीसगढ़ के संगठन प्रभारी संजीव झा के नेतृत्व में विशाल शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है. पार्टी के जिलाध्यक्ष सरहुल राम भगत ने बताया कि संजीव झा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 31 जनवरी को जशपुर पहुंच जाएंगे. 1 फरवरी को विशाल रैली शहर के प्रवेश द्वार गम्हरिया चौक से शुरू होगी. यह रैली, शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए सती उद्यान पार्क में स्थित वशिष्ठ कम्युनिटी हाल पहुंच कर सभा में परिवर्तित हो जाएगी. इस रैली और कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले के तीनो विधान सभा क्षेत्रो से हजारो कि संख्या में कार्यकर्ताओ के पहुंचने का दावा भी किया जा रहा है.
स्थानीय मुद्दों से माहौल गर्माने का लक्ष्य
अपने इस रैली और कार्यकर्ता सम्मेलन में आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के मुद्दों के साथ, जशपुर कि स्थानीय मुद्दों को उठाने कि तैयारी में जुटी हुई है. पार्टी के निशाने पर बीते 4 सालों के दौरान में हुई जिला चिकित्सालय में घोटाला, दिव्यांग केंद्र में हुए दुष्कर्म कि शर्मनाक घटना, जैसे ऐसे मामले शामिल हैं, जिनमे जांच कि खाना पूर्ति कर, प्रशासन ने रफादफा कर दिया है. इसके साथ ही सालों से अधर में लटकी कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग, दमेरा चराईडांड़ मार्ग, जशपुर सन्ना सड़क जैसे आम लोगो से जुड़े मुद्दे भी शामिल हैं.