जशपुरनगर। रविवार को बुलडोजर ने बिहार की राजधानी पटना में जमकर कहर बरपाया। पुलिस बल के साथ पहुंची प्रशासन की टीम ने यहां के नेपाली नगर के 70 मकानों को जमींदोज कर दिया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से भरे बरसात में कई परिवारों के सिर से छत छिनने की नौबत आ गई है। इस कार्रवाई के दौरान प्रभावित लोगों ने प्रशासन की टीम और पुलिस बल पर पत्थरों से हमला किया। इसमें सीएसपी सहित पुलिस के जवानों को चोटें आई है। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद पटना की राजनीति गरमा गई है। दरअसल,बिहार की राजधानी पटना के दीघा इलाके के राजीव नगर पुलिस थाना क्षेत्र के नेपाली नगर के एक हिस्से पर बिहार हाउसिंग बोर्ड को आबंटित किया गया था। इस भू खंड पर 70 लोगों ने कब्जा कर मकान बना लिया था। इस भूखंड से अवैध कब्जे को खाली कराने के लिए सीईओ ने पहले ही नोटिस जारी कर दिया था। इसके बाद कब्जाधारियों ने राजनीतिक पहुंच का प्रयोग कर,प्रशासन की कार्रवाई को रूकवाने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो सके। अवैध कब्जा हटाने के लिए रविवार की सुबह भारी पुलिस बल और 40 बुलडोजर सहित प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मकानों को जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू कर दी। सकते में आए कब्जाधारियों ने पहले तो राजनीति पहुंच का इस्तेमाल करने का प्रयास किया,लेकिन जब राजनेताओं का एप्रोच नहीं चला तो वे पथराव में उतर आए। पथराव में पटना के सीएसपी अंबरिश राहुल घायल हुए हैं। हुडदंगियों को खदेड़ने के लिए पुलिस बल ने आंसु गैस के गोले दाग कर बल प्रयोग किया है।