*मैनपाट,रमजान खान की रिपोर्ट।* सरगुजा जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दूध का पैसा देने में लेट होने से तीन दबंगों ने घर में घुसकर पूरे परिवार को लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में 20 वर्षीय गर्भवती युवती को भी पीटा जिससे युवती के पेट में पल रहे शिशु का गर्भपात हो गया।
युवती गर्भ में मृत शिशु को हाथ में लेकर देर शाम रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची। पीड़ित परिवार गांव के ही रहने वाले नारायण यादव द्वारा तीन महीनो से दूध ले रहे थे। दूध का हिसाब लगभग दो हजार हो गया था। दूध का पैसा नहीं मिलने से नाराज नारायण यादव गुरुवार दोपहर पैसा मांगने पहुंचा ,वही पीड़ित पक्ष ने पैसा बाद में देने को कहा जिसपर विवाद होने लगा ,विवाद इतना बढ़ा की दो और लोगो को बुलाकर घर में घुस पूरे परिवार को लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की गई वहीं मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने पहुंची गर्भवती महिला को इतना पीटा की युवती का गर्भपात हो गया।वही देर शाम पीड़ित पक्ष का पूरा परिवार शिकायत दर्ज कराने सीतापुर थाने पहुंचा। पीड़ितों की शिकायत पर सीतापुर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।