जशपुर नगर,द ब्लेज ई न्यूज,डेस्क। छत्तीसगढ़ और ओड़िसा की सीमा पर जिला प्रशासन की टीम ने 50 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है। जानकारी के अनुसार रविवार को जिला विपडन अधिकारी (डीएमओ) शंभु कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ,धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए पेट्रोलिंग पर थे। इसी दौरान कोरंगामाल के पास उन्होंने ओड़िसा की ओर से आ रही एक पिकप को जाँच के लिए रोका।
पिकप ड्राइवर प्रशांत गुप्ता ने अधिकारियों को बताया कि ट्रक में लोड धान,दलटोली के एक व्यवसायी का है। मांगे जाने पर,वाहन चालक,धान परिवहन का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। मामले में कार्रवाई करते हुए डीएमओ गुप्ता ने पिकप और धान को जब्त कर,तुमला पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ में सरकारी समर्थन मूल्य में चल रहे धान उपार्जन की प्रकिया के कारण,प्रशासन की पूर्वानुमति के बगैर अन्य प्रांतों से धान के परिवहन पर प्रतिबंध लगा हुआ है।