रायपुर,द ब्लेज ई न्यूज : फर्जी वेब साइट बना कर निवेशकों से ठगी करने के मामले में एफआईआर दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले का है। जानकारी के अनुसार बीजापुर पुलिस को शिकायत मिली थी कि डेकथलान नाम की एक फर्जी वेब साइट में ऑन लाईन ट्रेडिंग के माध्यम से रकम दुगनी करने का झांसा देकर लोगो से ठगी की जा रही है। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी डॉ जितेंद्र कुमार ने इस मामले की जाँच के लिए विशेष जांच टीम गठित किया। इस टीम में सायबर सेल को भी शामिल किया गया। जांच के दौरान इस फर्जी ट्रेड कंपनी द्वारा ठगी के शिकार हुए 34 पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ितों के अनुसार चैन लिंक के माध्यम से रकम के माध्यम से रकम दो गुना करने का झांसा देकर लोगो से रकम एठने का गोरख धंधा चल रहा था। इस मामले में बीजापुर के कोतवाली थाना में बीएनएस की धारा 318 (4),329(3),3(5) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है।