जशपुरनगर जशपुर के इस बेटे ने सचमुच मे कमाल कर दिखाया है. पहले इसने नवोदय विद्यालय के दक्षणा के लिए चयनित होने का कठिन पड़ाव पार किया और अब जेईई मेंस मे 99.45 प्रतिशत प्राप्त कर, जशपुर के युवाओ को सफलता की नई राह दिखाई है. हम बात कर रहे हैँ जशपुर शहर के बनिया टोली के रहने वाले अभिनव सोनी पिता भोला सोनी की.अभिनव ने प्रारम्भिक पढ़ाई जशपुर मे ही हुई. कुनकुरी के नवोदय विद्यालय मे पढ़ाई करते हुए उसका चयन, दक्षणा के लिए हुआ. उल्लेखनीय है कि दक्षणा, नवोदय विद्यालय समूह का ही एक विशेष शाखा है. इसमें जेईई की विशेष रूप से तैयारी कराई जाती है. इसमें पुरे भारत से सिर्फ सौ बच्चो का चयन किया जाता है. दक्षणा मे चयनित बच्चो को कड़े अनुशासन का पालन करना होता है. यहाँ पढ़ाई करते हुए अभिनव सोनी ने जेईई एडवांस के मुख्य परीक्षा की पूरी लगन से तैयारी की. घोषित परीक्षा परिणाम मे अभिनव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.45 प्रतिशत प्राप्त कर ऑल इण्डिया रैकिंग मे 474 और ओबीसी रैकिंग मे 773 प्राप्त करने मे स्वर्णिम सफलता प्राप्त की है. अभिनव का चयन गुजरात के गांधीनगर के आईआईटी मे एक माह के विशेष कोर्स के लिए किया गया है.