![]()
.
बलरामपुर जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू होनी है।
किसानों को समितियों में धान बेचने किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए प्रशासन जिले के सभी धान खरीदी केन्द्रों में व्यवस्था कर रहा है। खरीदी शुरू होने पर धान के बिचौलिए सक्रिय हो जाते हैं और अवैध धान किसी भी तरह से खरीदी केन्द्रों में खपाने की कोशिश करते हैं। ऐसी स्थिति से निपटने प्रशासन ने धान के अवैध परिवहन व भंडारण रोकने भी पूरी व्यवस्था की है। बलरामपुर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में राजस्व व खाद्य व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम सतर्कता के साथ अवैध धान के भंडारण और परिवहन पर पैनी नजर रख रहा है।
साथ ही लगातार अवैध धान पकड़कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में रामचंद्रपुर तहसीलदार आईसी यादव, राजस्व व पुलिस विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर विकासखंड रामचंद्रपुर के ग्राम दोलंगी में अवैध धान जब्त कर कार्रवाई की है।
वहीं सूचना मिली थी कि रामचंद्रपुर ब्लॉक के रामचंद्रपुर तहसील अंतर्गत ग्राम दोलंगी निवासी वालायत अंसारी पिता वाजिद अंसारी ने अपने घर मे धान की अवैध भंडारण कर रखा था, जहां रामचंद्रपुर तहसीलदार आईसी यादव व उनकी टीम ने धान जांच की, जहां मौके पर 165 बोरी धान मिला। यहां से उसे मंडी निरीक्षक की उपस्थिति में धान जब्ती की कार्रवाई की गई। तहसीलदार आईसी यादव ने कहा अवैध धान भंडारण व परिवहन पर धरपकड़ जारी रहेगी। साथ ही जो भी अवैध भंडारण व परिवहन करेगा, उसपर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
<



