जशपुरनगर विधान सभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, अब प्रचार मे तेजी आने लगी है. भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता इन दिनों, मतदाताओ के बीच पहुंच कर अपने वायदे और इरादे के साथ, उपलब्धियों का बखान कर, अपने पक्ष मे महोल बनाने का प्रयास कर रहे हैँ. शुक्रवार के भाजपा के दिग्गज नेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिलीप सिंह जूदेव की बड़ी बहु श्रीमती प्रियंवदा सिंह जूदेव ने कुनकुरी विधान सभा क्षेत्र मे भाजपा के प्रत्याशी विष्णु देव साय के पक्ष मे मोर्चा सम्हाला. श्रीमती जूदेव ने विधान सभा के खड़सा, गड़ाबहार, पोखराटोली, बनडीपा मे चुनावी सभा ली. गड़ाबहार मे स्थानीय महिलाओ ने श्रीमती जूदेव का आत्मीय स्वागत किया.गड़ाबहार के निवासियों ने दिलीप सिंह जूदेव के साथ रहे आत्मीय संबंध को याद करते हुए बताया कि दिवंगत जूदेव उनके गाँव आए थे. सभा के दौरान ग्रामवासियों ने गाँव मे एक सामुदायिक भवन की कमी की समस्या बताई. इस पर श्रीमती जूदेव ने, भाजपा की सरकार आने पर इसे प्राथमिकता के साथ पूरा करने का भरोसा दिया.
खड़सा मे श्रीमती जूदेव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी ने गंगा की पवित्र जल हाथ मे लेकर झूठी कसम खाई हो और गरीबो के सिर से छत का अधिकार छीन लिया, उसे वोट माँगने का नैतिक अधिकार ही नहीं है.
डोम समाज के बीच पहुंची –
जन सम्पर्क अभियान मे प्रिया सिंह जूदेव, शुक्रवार की रात पोखराटोली मे डोम समाज के बीच पहुंची. यहाँ, समाज के लोगो ने जूदेव का फूल माला और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया. डोम समाज ने बुजुर्गो ने राज परिवारो के साथ अपने पुराने संबंधो को याद किया. स्व दिलीप सिंह जूदेव के साथ बिताये समय को याद कर भावुक हुए.