रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा को पत्र लिखकर SET (State Eligibility Test) परीक्षा को नियमित कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में रिक्त पदों की भर्ती में युवाओं को अधिक से अधिक अवसर मिल सके। इसके लिए
.
सांसद ने पत्र में लिखा है कि, अभी तक प्रदेश में केवल 6 बार ही SET परीक्षा का आयोजन किया गया है। जबकि इसके विपरीत NET (National Eligibility Test) परीक्षा देशभर में हर 6 महीने आयोजित होती है। ऐसे में प्रदेश के SET पात्रता प्राप्त अभ्यर्थियों को सीमित अवसर मिलते हैं, जो उनके भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है।

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा को पत्र लिखकर SET (State Eligibility Test) परीक्षा को नियमित कराने की मांग की है।
SET परीक्षा भर्ती से पहले आयोजित की जाए
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, उच्च शिक्षा विभाग में जल्द ही करीब 700 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। ऐसे में यह आवश्यक है कि SET परीक्षा भर्ती से पहले आयोजित की जाए, जिससे अधिक से अधिक योग्य अभ्यर्थी इसमें भाग लेकर अवसर पा सकें। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया है कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए नियमित अंतराल पर SET परीक्षा आयोजित करने की व्यवस्था की जाए।
प्रदेश के युवाओं की बड़ी संख्या NET की पात्रता न होने पर केवल SET पर निर्भर रहती है। ऐसे में नियमित परीक्षा न होना उनके लिए बाधा साबित हो रहा है। उन्होंने इसे युवाओं के भविष्य और उच्च शिक्षा के विकास से जुड़ा विषय बताते हुए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

सांसद अग्रवाल ने ये पत्र मंत्री को लिखा है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला
कांग्रेस ने खड़े किए सवाल
छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पत्राचार पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि, सांसद के पत्र का स्वागत है। वे देर आए लेकिन दुरुस्त आए।
लेकिन सवाल ये खड़ा होता है, कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल इस प्रदेश में 15 साल तक मंत्री रहे। वे प्रभावशाली मंत्री थे और उनके पास शिक्षा विभाग भी था। अब मंत्री मंडल से बाहर होने के बाद सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए वो पत्र लिख रहे है।
<



