द ब्लेज ई न्यूज,जशपुरनगरः हर महिने अतिरिक्त लाभ देने का झांसा देकर शातिरों ने स्व सहायता समूह से तीन लाख रूपये की ठगी कर ली। इस मामले में जशपुर पुलिस की टीम ने अंबिकापुर के दरिमा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी इस मामले में तीन साल से फरार थे। इस मामले में एक शातिर ठग अब भी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मामला जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के बीमड़ा की है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि इस गांव में सक्रिय एक महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने वर्ष 2021 में कलेक्टर से किये गए शिकायत में बताया था कि सरगुजा जिले के अंबिकापुर के दरिमा निवासी आरोपित राजेश गुप्ता ने उन्हें हर माह 5 हजार रूपये का लाभ देने का लालच देते हुए उनके स्व सहायता समूह के नाम से माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 3 लाख 80 हजार 500 रूपये का लोन निकाल लिया। पीड़ित महिलाओं के अनुसार लोन लेने के दौरान राजेश ने लोन के किश्त की राशि समय पर पटाने का आश्वासन दिया था। लोन लेने के बाद कुछ महिनों तक किश्त की राशि जमा करने के बाद आरोपित ने किश्त जमा करना बंद कर दिया। इस पर संबंधित बैंक ने समूह को लोन की राशि जमा करने का नोटिस भेज रही थी। इस पर महिलाओं ने कलेक्टर से शिकायत की थी। कलेक्टर कार्यालय से पुलिस को शिकायत मिलने पर जब बगीचा पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि इस मामले में बगीचा थाना क्षेत्र के झरगवां निवासी आरोपित लोकेश नायक व जगत नायक ने मिल कर स्व सहायता समूह की महिलाओं से ठगी की थी।बगीचा पुलिस ने इन दोनों आरोपितों से पूछताछ किया तो उन्होनें बताया कि लोन की रकम को इन दोनों आरोपितों ने अंबिकापुर के दरिमा निवासी राजे गुप्ता,अयोध्या गुप्ता और गीता देवी को देना बताए। लोन की राशि वापस मांगे जाने पर इन तीनों आरोपितों ने स्टाम्प पेपर पर लोन की राशि जमा करने का आश्वासन दिया था। आरोपितों ने दो किश्त जमा करने के बाद फिर किश्त की राशि जमा नहीं की। जांच के आधार पर बगीचा पुलिस ने भादवी की धारा 420,34 के अंर्तगत अपराध पंजिबद्व कर लिया। मामले में बगीचा पुलिस जगत नायक को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। मामले से जुड़े बाकी आरोपितों की तलाश में जुटी हुई थी। टेक्निकल टीम की सहायता से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित राजेश गुप्ता,अयोध्या गुप्ता और गीता देवी दरिमा स्थित अपने घर में छिपे हुए है। बगीचा पुलिस की टीम ने छापा मार कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।



