कुनकुरी,निशांत यादव। अज्ञात कारण से महिला ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर,मर्ग कायम कर,पुलिस जांच में जुटी हुई है। घटना,कुनकुरी थाना क्षेत्र के ठेठेटांगर गांव की है। जानकारी के अनुसार,कुनकुरी पुलिस को सूचना मिली कि इस गांव की निवासी महिला श्रीमती शोभनी बाई पति बाली राम ने आत्म हत्या कर ली है। मौके पर पहुँच कर पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को जब्त कर,पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही शोभनी कि मृत्यु की वजह पता चल सकेगी।