जशपुर नगर,द ब्लेज ई न्यूज जिला शिक्षा विभाग में चल रही वर्चस्व की लड़ाई दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई हैं. सबकी नजरे आज यानी सोमवार को जिला शिक्षा कार्यालय में टिकी हुई है, कि आखिर डीईओ की कुर्सी पर कौन बैठता है ? इस बीच, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जेके प्रसाद ने सामने आते हुए कहा की न्याय के लिए, कानूनी लड़ाई लड़ना उनका सांवैधानिक अधिकार हैंl उन्होंने कहा कि शासन से हुए स्थानांतरण को उन्होंने उच्च न्यायालय में चुनौती दी हैं. उनकी याचिका पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने स्थगन आदेश जारी किया हैं. इसी आदेश के आधार पर उन्होंने डीईओ कार्यालय में अपनी ज्वाइनिंग दी है. जेके प्रसाद ने दावा किया कि शासन द्वारा जारी किया गया निलंबन आदेश उन्हें रविवार तक नहीं मिली थी. उन्होंने कहा कि जशपुर डीईओ से उनका स्थानांतरण उप संचालक के पद पर हुआ था, लेकिन उन्होंने इस पद पर ज्वाइनिंग नहीं दी है. जेके प्रसाद का कहना है कि नीलबंन आदेश मिलने पर उसका पालन अवश्य करेंगे और एक बार फिर न्यायालय के शरण में जाएंगे.