जशपुर नगर(द ब्लेज ई न्यूज). जिला मुख्यालय जशपुर का वार्ड क्रमांक 19 और 20 की सड़के और गलिया एक बार फिर दूधिया रौशनी से रोशन होने लगी है. स्ट्रीट लाइट की सप्लाई लाइन में आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण बीते 8 दिनों से ये दोनों वार्ड अँधेरे में डूबे हुए थे. नगरवासियो की इस समस्या को द ब्लेज ई न्यूज ने 15 म ई को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसे संज्ञान में लेते हुए नगर पालिका जशपुर के उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता और सीएमओ सुशिल सेन ने तत्काल विद्युत मंडल के अधिकारियों से सम्पर्क किया. उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि बांकी टोली के हनुमान मंदिर के पास स्थित ट्रांसफार्मर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण स्ट्रीट लाइट बंद हो गई थी. इस खराब ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया है. उन्होंने बताया कि विद्युत मंडल के सहयोग से हाउसिंग बोर्ड चौक से लेकर भागलपुर चौक तक की पूरी लाइन के केबल की जांच कर, इसे दुरुस्त कर दिया गया है. उपाध्यक्ष गुप्ता ने आशा व्यक्त किया कि अब स्ट्रीट लाइट में कोई समस्या नही आएगी. सहयोग के लिए विद्युत मंडल का भी उन्होंने आभार जताया है.
समस्या के समाधान के लिए तैयार
पालिका के उपाध्य्क्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि नगरवासियो की समस्या के समाधान के लिए पालिका हमेश सक्रिय रही है. बरसात से पहले नगर की नालियों की सफाई का काम तेजी से चल रहा है. नगर को साफ़ और स्वच्छ रलहने के लिए सुबह से लेकर रात तक, स्वच्छता कर्मी जुटे हुए हैं. नगर के विकास के लिए लगातार काम हो रहा है. सीएमओ सुशिल सेन ने नगरवासियो से अपील की है कि वे समय पर पालिका में टेक्स जमा करें. टेक्स की राशि का उपयोग पालिका नगर ने साफ़ सफाई की व्यवस्था बनाये रखने और विकास कार्यो के लिए करती है. इसके साथ ही उन्होंने कचरे को नाली में और सार्वजनिक स्थानों में ना डालने की अपील भी की है.