कुनकुरी,निशांत यादव* जशपुर जिले में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष एवं कुनकुरी के सुप्रसिद्ध दर्शनीय स्थल हनुमान टेकड़ी के संस्थापक रमेश बजाज जी का आकस्मिक हृदयघात होने से अब इस दुनिया में नहीं रहे।स्वo रमेश बजाज जी एक सामाजिक, धार्मिक, मिलनसार एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी व्यक्ति थे। तीन दिन पूर्व में इनकी तबियत बिगड़ गई थी, जिसका इलाज रांची में किया जा रहा था, वहीं इलाज के दौरान उनका आकस्मिक हृदयघात होने से निधन हो गया।इस घटना को लेकर पूरा कुनकुरी शहर शोक में डूबा हुआ है। रमेश बजाज कुनकुरी के प्रतिष्ठित व्यवसायी के साथ – साथ एक गणमान्य नागरिक भी थे, इनको पूरा कुनकुरी शहर काका के नाम से जाना जाता था। उनकी छतीपूर्ति से युवाओं ने काफी गहरा दुःख प्रकट किया है।आज कुनकुरी के मुक्तिधाम में उनका विधिवत रूप से अंतिम संस्कार किया गया। इस अंतिम संस्कार में जशपुर के राजघराने से श्री विक्रमादित्य सिंह जू देव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सागर यादव, सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु सोनी, समाजसेवी अजय गुप्ता दुलदुला समेत अन्य हजारों की संख्या में ग्रामवासी शव यात्रा में शामिल हुए।