कुनकुरी,द ब्लेज ई न्यूज(निशांत यादव)। केंद्र सरकार की विवादित अग्नि पथ योजना के खिलाफ,संसदीय सचिव यूडी मिंज के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने धरना देकर सत्याग्रह आंदोलन किया। इस दौरान उन्होंने इस योजना को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की अदूरदर्शी योजना बताते हुए कहा कि सरकार ने योजना की रूप रेखा तैयार करने के दौरान न तो भारत की सैन्य जरूरतों को ठीक से समझा और न ही युवाओं की भविष्य की चिंता की। यूडी मिंज ने कहा कि जमीन से जुड़ा हुआ किसान ही खेत की जरूरत को समझ सकता है,उसीतरह जमीन से जुड़ा हुए शासक और प्रशासक ही देश और जनता की जरूरत को समझ सकते है। अग्निपथ योजना लागू कर केंद्र सरकार ने साबित कर दिया कि जमीनी हकीकत से उनका कोई वास्ता नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि आज सम्पन्न हुई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दो दिवसीय प्रवास के दौरान अग्निपथ योजना उनके निशाने पर रही थी। कुनकुरी और जशपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने इस पर सीधा निशाना साधते हुए देश और युवाओं के लिए घातक बताया था। इस योजना के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को पूरे प्रदेश में सत्याग्रह आंदोलन किया है।