जशपुरनगर तेज गति बाईक की चपेट मे आने से एक मासूम बच्चा सहित चार लोग घायल हो गए. घायलो मे एक की हालत गंभीर बताई जा रही है घटना जशपुर सन्ना रोड मे जुरगुम की है. जानकारी के अनुसार मनोरा नोवासी संदीप राम पत्नी और बच्चे के साथ, जशपुर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान सड़क के किनारे टहल रहे सूरजन राम को चपेट मे ले लिया. सूरजन को ठोकर मारने के बाद बाईक भी अनियंत्रित हो कर गिर गई. दुर्घटना मे संदीप, उसकी पत्नी और बच्चा के साथ सूरजन राम घायल हुए हैँ. उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है. सूरजन राम की हालत गंभीर बताई जा रही है.