जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर स्थानीय देवी मंदिर प्रांगण में लगाया गया है, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचकर अपनी स्वास्
.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित इस शिविर में महिलाओं की प्रारंभिक जांच जैसे बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन सहित अन्य सामान्य जांचें की जा रही हैं। साथ ही, जरूरतमंद महिलाओं को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जा रही हैं।

शारदीय नवरात्रि का विशेष अवसर
सीएमएचओ डॉ. अविनाश खरे ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देशानुसार पूरे जिले में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं।
नवरात्र पर्व के दौरान महिलाएं बड़ी संख्या में देवी मंदिरों में दर्शन के लिए आती हैं, इसलिए मंदिर परिसर को शिविर स्थल के रूप में चुना गया, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इस स्वास्थ्य सेवा का फायदा उठा सकें।
यह अभियान जिले के सभी अस्पतालों और अन्य स्थानों पर भी चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

<



