कुनकुरी (निशांत यादव)। कोरेक्स कफ सीरप से भरे हुई कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस की घेरा बंदी देख कर,अज्ञात तस्कर,मौके पर वाहन छोड़ कर फरार हो गए। फरार हुए तस्करों की खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, कुनकुरी पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर,एक सिल्वर रंग की कार में भारी मात्रा में कोरेक्स कफ सिरप लेकर जा रहे थे। सूचना पर,कुनकुरी पुलिस की टीम ने नगर के हाली क्रास अस्पताल के पास घेराबंदी कर,वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान,एक सिल्वर रंग की कार क्रमांक जेएच 24 एल 0703 का चालक,पुलिस टीम को देख कर हड़बड़ा गया और सड़क पर ही कार को छोड़ कर भाग गया। चालक की हरकत को देख कर,पुलिसकर्मियों को उस पर संदेह हुआ। कार की तलाशी लिये जाने पर,उसमें से कोरेक्स कफ सीरप जब्त किया गया है। पुलिस,मामले की जांच में जुटी हुई है।