जशपुरनगर।जिले में पड़ रहे कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है,कोहरे की धुंध से राहगीरों की समस्या बढ़ गई है। वहीं आज जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर ने आदेश जारी करते हुए जिला जशपुर में पड़ रहे अत्यधिक ठंड,शीतलहर एवं कोहरे के कारण शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित समस्त शासकीय अशासकीय अनुदान प्राप्त ,सेजेश विद्यालयों के प्राथमिक,माध्यमिक,हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल में दिनांक 5 जनवरी से 7 जनवरी तक दो दिवस अवकाश घोषित कर दिया है।