जशपुरनगर ( द ब्लेज ई न्यूज) जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के दुर्गा पारा में डीडीसी गेंद बिहारी सिंह से हुई मारपीट की घटना से आहत संत समाज ने इस घटना के विरोध में देश व्यापी धर्म सभा, जागरण सभा का आयोजन करेगा. इसके साथ ही इस मामले को संत अखिल भारतीय संत समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी उठाएगा. यह घोषणा अखिल भारतीय संत समाज के छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मार्ग दर्शक मंडल के सदस्य सर्वेश्वर दास ने एक प्रेस कांफ्रेंस में किया है. मिडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बगीचा की घटना के बाद संत समाज ने स्पष्ट रूप से दोषी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को बर्खास्त करने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी. लेकिन इन मांगो की ओर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि संत समाज के केंद्रीय समिति की बैठक इसी महीने के 25 और 26 तारीख को हो सकती है. बगीचा में हुई इस घटना के पीछे मतांतरण कर चुके लोगो की हाथ होने की आशंका भी उन्होंने जताया है.