पत्थलगांव। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पत्थलगांव पुलिस ने बाइक रैली निकाली। पुलिस विभाग के अधिकारी और जवानों ने हेलमेट लगा कर,बाइक चला कर,लोगो को हेलमेट के प्रयोग के लिए जागरूक किया।थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना के 90 प्रतिशत मामलों में हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग न करने से जनहानि होती है। इसे रोका जा सकता है। पुलिस प्रशासन ने स्कूलो और कॉलेजों में सम्पर्क कर,यातायात नियमो का पालन करने की समझाइश दी।