रायपुर(द ब्लेज ई न्यूज) सीमा सुरक्षा बल और जिला पुलिस बल ने तीन इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए नक्सलियों में उत्तर बस्तर डिवीजन कम्पनी सेक्शन का डिप्टी कमांडर पीलू राम, कम्पनी नंबर 5 का कमांडर रमेश पुनेम उर्फ़ बुधरू और पुना शामिल है. पीलू और रमेश पुनेम पर पुलिस ने आठ आठ लाख रूपये का इनाम घोषित कर रखा था. कांकेर के एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि बीएसएफ और डीआरजिएफ की संयुक्त टीम घोर नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ क्षेत्र के केसोकोडी, गट्टाकला की ओर सर्चिंग के लिए निकले थे. इसी दौरान फ़ोर्स को देख कर, तीन संदिग्ध भागने की कोशिश करने लगे. जवानो ने घेरा बंदी कर तीनो को पकड़ लिया. बाद में इनकी शिनाख्त हुई. पकड़े गए नक्सलियों से टिफिन बम, तार, तीर धनुष सहित अन्य समान जब्त किया है.