कुनकुरी (निशांत यादव) कुनकुरी के विधायक और संसदीय सचिव युडी मिंज की पहल पर शनिवार को एसडीएम अजय लकड़ा, तहसीलदार, नगर पंचायत की सीएमओ पुष्पा खलखो के मार्गदर्शन मे नगर के छठ घाट तलाब को संवारने के लिए बड़ी संख्या मे नगरवासी जूटे. नगरवासियों ने चिलचिलाती धुप का परवाह किये बिना, तलाब मे जमा जलीय खर पतवार और कचरे को साफ किया. तलाब स्वछता का यह अभियान दो घंटे से अधिक समय तक चलता रहा. संसदीय सचिव मिंज ने नगरवासियों के श्रम दान की सराहना करते हुए कहा कि जल संरक्षण की और यह पहला कदम है. जल और जल स्रोतो का संरक्षण हमारी संस्कृति है. हमारे पूर्वजो ने कुआँ और तलाब का निर्माण करने को सबसे पुण्य का काम बताया है. लेकिन आधुनिकता की चकाचौध मे हम कहीं न कहीं जल संरक्षण को लेकर लापरवाह होते जा रहे है.
कुनकुरी नगरवासियों ने जो पहल किया है, वह जल और जल श्रोतों को संरक्षित करने के लिए जन जागरूकता मे योगदान देगा. इस अवसर पर कुनकुरी के प्रबुद्ध जन प्रशांत अग्रवाल, अरुण शर्मा , दीपक हेड़ा, सतीश गुप्ता राधेश्याम हेडा, श्यामसुंदर बंग पवन हेड़ा विनीत जिंदल विवेक खत्री विष्णु सोनी चंदन ठाकुर अलाउद्दीन राही गौतम गुप्ता हंसराज राव नीरज गुप्ता कृष्णा यादव संजय अग्रवाल कुंदन चौहान विशाल मयूर अग्रवालवार्ड पार्षद दीपक केरकेट्टा वार्ड क्रमांक 2 पार्षद उर्मिला मैडम सोनू राजीव गर्ग विधायक निज सहायक प्रेम शंकर यादव सहयोगी हरीश पारीक की उपस्थिति में नगर पंचायत के कर्मचारियों राजस्व निरीक्षक भदोरिया सर , जावेद खान , नीलम टोप्पो नगर पंचायत के इंजीनियर सुशांत मिज एवं सभी शासकीय विभाग पीडब्ल्यूडी एसडीओ एल के भोय साहब शिक्षा विभाग बी ओ साव सर , ए बी ओ मारिया मैडम तहसील के हीरा बाबू प्रभु शंकर श्रीवास्तव विभिन्न हलके के कोटवार कर्मचारियों एवं नगरवासी शामिल थे.
60 लाख से संवरेगा तालाब-
छठ घाट को संरक्षित और इसके सुंदरीकरण के लिए 60 लाख रूपये का प्रस्ताव तैयार कर, शासन के पास भेजनें का निर्णय लिया गया. संसदीय सचिव युडी मिंज ने नगर पंचायत की सीएमओ पुष्पा खलखो को इस्टीमेट और प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही अब हर शनिवार को नगर मे तलाब सहित जल स्रोतो को संरक्षित करने के लिए अभियान चलाया जाएगा.