![]()
तस्वीर जामगांव एम स्थित ओपन जिम की है, जो लोगों की फिटनेस सुधारने के बजाय मवेशियों का ठिकाना और चारागाह बन गई है। इतना ही नहीं, रायपुर से पाटन रोड स्थित इस जिम में बारिश की वजह से कीचड़ हो गया है। चरवाहे मवेशियों को चराने ले जाने से पहले सुबह यहीं जमा
.
पाटन का जामगांव: औषधि केंद्र, बाजार से भगाए तो जिम बना मवेशियों का डेरा
सरपंच पति रोहित सिन्हा ने बताया कि ओपन जिम पिछली सरकार के समय बनाई गई थी। तब गायों के जमा होने का स्थान इससे कुछ दूरी पर था। आज उस जगह औषधि केंद्र खुल गया है। इसके बाद बाजार वाली जगह पर मवेशियों को जमा किया जाने लगा। लेकिन इससे गंदगी होने लगी और दुकानदारों को दिक्कत होने लगी। इसलिए अब ओपन जिम वाली जगह पर मवेशियों को जमा किया जाने लगा है।
<



