द ब्लेज ई न्यूज,जशपुरनगरः सड़क सुरक्षा का संदेश लेकर बस्तर से निकले युवा बाइकर्स की सदभावना रैली मंगलवार को जशपुर पहुंची। यहां आराम निवास में विक्रमादित्य सिंह जूदेव इन बाइकर्स का स्वागत किया और उनके प्रयास की सराहना की। सालेम स्कूल रायपुर की प्राचार्य रूहीका लारेंस ने बताया कि सदभावना रैली का शुभारंभ बस्तर से हुआ था। इस रैली में डेढ़ सौ बाइकर्स जुड़े हुए हैं। उन्होनें बताया कि रैली का उद्देश्य समाज में सड़क सुरक्षा,बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ, और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है। बस्तर संभाग में जागरूकता अभियान चलाने के बाद अब यह रेैली सरगुजा संभाग पहुंची है। प्राचार्य लारेंस ने बताया कि अभियान के दौरान रैली में शामिल कार्यकर्ता नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओं और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषय पर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होनें बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने बेटियों की सुरक्षा और विकास के लिए बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओं अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान में योगदान देने के लिए स्वयंसेवक अपने सभा व नुक्कड़ नाटक में समाज में बेटियों के महत्व को रेखांकित करते हैं। डायसीस आफ छत्तीसगढ़ के डिकमेंस केजू ने बताया कि सदभावना रैली का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ में सद्भावना और शांति का संदेश देना है। केजू ने बताया कि रैली में शामिल लोग अपनी नुक्कड़ सभा में धर्म और जाति से उपर उठकर इंसानियत को महत्व देने की अपील करते है।

उन्होनें बताया जशपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में हो रही जनहानि गंभीर समस्या बनी हुई है। इसे देखते हुए रैली और सभाओं के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने और वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग करने की अपील कर रहे हैं। सड़क दुर्घटना में घायल हुए पीड़ितों को समय पर अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचाई जा सकती है। लेकिन लोग इसके लिए आगे आने से हिचकते हैं। सद्भावना रैली में लोगों से घायलों की सहायता की अपील भी की जा रही है। उन्होनें बताया कि जशपुर से सदभावना रैली अंबिकापुर पहुंचेगी।

आराम निवास में हुआ स्वागत –
सदभावना रैली का आराम निवास पैलेस में विक्रमादित्य सिंह जूदेव ने स्वागत किया। उन्होनें रैली में शामिल बाइकर्स के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयासों से ही सामाजिक बदलाव आती है। सड़क दुर्घटना को गंभीर समस्या बताते हुए उन्होनें कहा कि जागरूकता से ही इससे होने वाली जनहानि को कम किया जा सकता है। उन्होनें बाइकर्स को आगे की यात्रा के लिए शुभकामना दी। वहीं बाइकर्स ने आराम निवास में हुए स्वागत के लिए आभार जताते हुए विक्रमादित्य सिंह जूदेव को राज्यसभा की सदस्यता के लिए किये जा रहे प्रयास के लिए शुभकामनाएं दी।



