कुनकुरी,निशांत यादव की रिपोर्ट। कुनकुरी क्षेत्र में लंबे अर्से तक अपनी सेवाएं देने के बाद,पुलिस विभाग के एसडीओपी मनीष कुंवर अपने नई पोस्टिंग की जिम्मेदारी सम्हालने के लिए विदा हो गए। कुनकुरी थाने में आयोजित एक विदाई समारोह में पुलिस विभाग के अधिकारी,जवानो,पत्रकारों और नगर के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें भावभीनि विदाई दी। कुनकुरी क्षेत्र के अपने कार्यकाल को याद करते हुए एसडीओपी कुंवर ने कहा कि कर्त्तव्य पथ में चलते हुए,कुनकुरीवासियों से जो उन्हें सहयोग और स्नेह मिला,वह अद्भूत है। यहां से वे अच्छी यादें लेकर जा रहें हैं। यहां किए गए कार्य,उन्हें नई जगह में भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देगें। विदाई समारोह में शामिल मिडिया कर्मियों और नगरवासियों ने एसडीओपी मनीष कुंवर की सेवा की सराहना करते हुए,उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।