कुनकुरी,(निशांत यादव ) जिले में हिन्दू नव वर्ष उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है. मंदिरो में सुबह से श्रद्धालुओ की भीड़ लगी हुई है. इसी क्रम में कुनकुरी में सनातन धर्म समिति के ध्वज तले हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में नगर में भभ्य रूप से प्रभात फेरी निकाली गई जिसमे नगर वासियों माताओं बहनों ने भी हिस्सा लिया और मुख्य रूप से श्याम सुंदर बंग, सुनील शर्मा, विष्णु सोनी, अमन शर्मा, मनोज बंसल, रामशकल यादव, दीपक हेड, राधेश्याम हेडा, मनोज अग्रवाल, और नगर वासी मौजूद रहे।