छत्तीसगढ़ के धमतरी में गुजराती समाज द्वारा संत श्री जलाराम बापा की 226वीं जयंती मनाई जा रही है। जयंती से एक दिन पूर्व समाज ने शहर में मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों से लेकर बड़ों तक समाज के सदस्य शामिल हुए।
.
यह रैली बिलाई माता मंदिर से शुरू होकर रामबाग, गणेश चौक, सदर बाजार, कचहरी चौक, गोल बाजार, घड़ी चौक, सिहावा चौक होते हुए श्री राम जानकी मठ मंदिर स्थित जलाराम बापा मंदिर में समाप्त हुई। रैली में महिलाएं एक ही वेशभूषा में थीं, जबकि पुरुष सफेद परिधान में भगवा ध्वज लिए हुए थे। जलाराम बापा के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा।



जयंती पर निकाली गई बाइक रैली
समाज जनों ने बताया कि धमतरी में पहली बार जलाराम बापा जयंती के अवसर पर ऐसी बाइक रैली का आयोजन किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज की एकता और अखंडता को बनाए रखना है। समाज ने भविष्य में इस रैली को और भव्य रूप देने की बात कही।
संत शिरोमणि श्री जलाराम बापा की 226वीं जयंती बुधवार को श्री जलाराम बापा मंदिर प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर मंगला आरती, नियमित आरती, नारायण भोग आरती, महाप्रसादी और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। शाम को महाआरती भी होगी।
<
  
  
 
								 
								


