कुनकुरी,निशांत यादव। रविवार को पुलिस के अधिकारी और जवानों ने सड़क में कदम से कदम मिलाते हुए पैदल मार्च किया।
यह मार्च,नगरवासियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और यातायात नियमो की जानकारी देने के लिए आयोजित किया गया था। नगर के बस स्टैंड में चौपाल लगा कर,पुलिस के जवानों ने नगर वासियों से नाबालिगों को वाहन चलाने के लिए न देने की अपील की। पुलिस ने बताया कि नाबालिग चालक से दुर्घटना होने की स्थिति में उसके परिजनों को भारी जुर्माना और क्षतिपूर्ति राशि भरना पड़ सकता है। इस दौरान अधिकारियों ने दो पहिया और चार पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की। इस दौरान मोहन बंजारे,प्रमोद रौतिया,चंद्रशेखर बंजारे सहित कुनकुरी थाना के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।