जशपुरनगर भाई बहन के स्नेहिल पवित्र रिश्ते के लिए मनाया जाने वाला भादों कर्मा एकादशी, सोमवार को जश्नपुरांचल मे धूमधाम से मनाया गया. इस दिन, बहने, अपने भाइयो की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैँ. इस दौरान शहर से लेकर गाँव तक उत्सव सा वातावरण देखने को मिलता है.
Watch video
जिले के कुनकुरी तहसील के डुगडुगिया मे आयोजित कर्मा एकादशी उत्सव मे पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय और वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष बलराम भगत शामिल हुए. पूर्व केंद्रीय मंत्री साय, इस उत्सव के दौरान, पूरी तरह से जनजातीय रंग मे रंगे हुए दिखाई दिए.स्थानीय ग्रामीणों के साथ विष्णु देव साय, स्थानीय लोक संगीत की धुन मे जम कर झूमें.