कुनकुरी (निशांत यादव की रिपोर्ट). नगर के जशपुर रोड में स्थित अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक्स में अचानक आग भड़क गई. आग भड़कने का कारण अब तक स्पष्ट नही हो पाया है. दूकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक्स समान और लकड़ी के फर्नीचर से होती होते हुए, बगल में स्थित होटल मधुबन स्वीट्स तक पहुंच गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने होटल को भी पूरी तरह से चपेट में ले लिया. होटल में रखे हुए गैस के सिलेंडर फटने से स्थिति और गंभीर हो गई है. समाचार लिखे जाने तक, अग्रवाल इलेक्ट्रानिक और मधुबन होटल, आग की लपटों से घिरा हुआ है.
काम नहीं आया फायर वाहन
आग की लपटों से बचाने में सरकारी सिस्टम एक बार फिर फेल हो गया. चंद रोज पहले ही ही स्थानीय विधायक यदि मिंज ने नए फायर वाहन का लोकार्पण किया था. लेकिन जरूरत के समय आपरेटर ना होने से यह शो पीस बन कर रह गया. एक बार फिर जिला मुख्यालय से फायर वाहन बुलाया गया. लेकिन उस समय तक, सब कुछ जल कर राख हो चुका है.