जशपुरनगर,द ब्लेज ई न्यूज। गुरूवार को दोकड़ा चौकी के देवरी गांव में पुलिस ने चलित थाना का आयोजन किया। इसमें चौकी प्रभारी टीआर सारथी ने बताया कि सरगुजा के आईजी और वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक डी रविशंकर के दिशा निर्देश के अनुसार देवरी में चलित थाना का आयोजन कर,स्थानीय लोगों से चर्चा की गईं इस दौरान,देवरी के ग्रामीणों की समस्या सुनने के साथ उन्हें टोनही प्रताड़ना,मानव तस्करी,साइबर क्राइम और आन लाइन होने वाली ठगी के संबंध में विस्तार से जानेाकरी देते हुए,सावधान रहने की अपील की गई। चौकी प्रभारी सारथी ने कार्यक्रम में जुटे देवरी के रहवासियों को यातायात नियमों की जानकारी देते बताया कि बिना लाईसेंस और दस्तावेज के वाहन न चलाएं। इससे,जांच में पकड़े जाने पर कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। उन्होनें ग्रामीणों से नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील करते हुए कहा कि दो पहिया और चार पहिया वाहन का सदुपयोग करें। वाहन चलाने के दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। इससे दुर्घटना होने की स्थिति में जीवन की रक्षा होती है।
बीट में शामिल हुए 35 ग्रामीण –
चौकी प्रभारी सारथी ने बताया कि सरगुजा रेंज के आइजी और एसपी डी रविशंकर के निर्देश के अनुसार चौकी क्षेत्र में बीट प्रणाली को लागू करते हुए,इसके विस्तार की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा हैं। उन्होनें बताया कि देवरी में आयोजित चलित थाना कार्यक्रम में इससे 35 ग्रामीणों को जोड़ा गया। इंटरनेट मिडिया के माध्यम से संपर्क बनाते हुए,गांव में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों और दुर्घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई है।