जशपुरनगर,द ब्लेज ई न्यूज। शहर में हर साल आयोजित होने वाले वार्षिक जतरा मेला के आयोजन को लेकर एक बार फिर विवाद की स्थिति बन गई है। शहर के विवेकानंद कालोनी में प्रस्तावित इस आयोजन पर,मुहल्लेवासियों की आपत्ति किये जाने पर,नगरपालिका ने बुधवार को होने वाली नीलामी की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। नीलामी प्रक्रिया के स्थगन का यह निर्णय जशपुर के एसडीएम कार्यालय में आयोजि संयुक्त बैठक में चर्चा के बाद लिया गया।
देखिए,वीडियो,मेला का खेला
मेला के आयोजन को लेकर एक बार फिर,गेंद नगरपालिका के पाले में चली गई है। आयोजन स्थल और नीलामी प्रक्रिया पर गुरूवार को पालिका की सामान्य सभा में निर्णय लिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि जतरा मेला का आयोजन शहर के विवेकानंद कालोनी में स्थित नीजि भूमि पर किया जाना था। इस पर आपत्ति जताते हुए मुहल्लेवासियों का कहना है कि मेला के आयोजन से होने वाले ध्वनी प्रदूषण से बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी। इसके अतिरिक्त,मेला के दौरान आने वाली गतिविधियों से,मुहल्लेवासियों को परेशानी होगी। मेला के आयोजन से मुहल्लेवासियों ने कोरोना फैलने की आशंका जताई है।