*कुनकुरी,निशांत यादव।* कुनकुरी जनपद के ग्राम पंचायत बेहराखार में सरपंच सचिव की मनमानी को लेकर ग्रामीण पंचों ने मोर्चा खोल दिया है। सरपंच सचिव कभी ग्राम सभा नहीं करते हैं, पंचायत में आए किसी प्रकार का निर्माण कार्य हो किसी को बिना बताए सरपंच सचिव अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं, ये ग्राम पंचायत बेहराखार के पंचों का आरोप है कि सचिव पंचों को बिना बताए मिलीभगत कर निर्माण कार्य का राशि आहरण कर बंदरबांट कर लेते हैं, ऐसे में ग्राम पंचायत के पंच एवं ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। पंचों ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण कार्य आज भी अधूरा पड़ा है, जिसकी राशि आहरण कर ली गई है, वहीं स्वच्छता अभियान को लेकर गांव – गांव में सोखता गड्ढा का काम गुणवत्ता विहीन किया जा रहा है, जिसको सरपंच सचिव द्वारा इस कार्य की जानकारी किसी पंचों को नहीं है। ऐसे कई निर्माण कार्य के मामले हैं जो कि बिना काम या अधूरा काम कर राशि का आहरण कर लिया गया है। आपको बता दें कि पिछले तीन महीने पूर्व में इसकी शिकायत ग्रामीण एवं ग्राम पंचायत के पंचों द्वारा कलेक्टर जन दर्शन में दी जा चुकी है परन्तु इस माले में आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
बहरहाल अब देखना यह होगा कि इस मामले में प्रशासन कब तक किसके ऊपर क्या कार्रवाई करेगा।