जशपुर नगर छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार की अंत का शंख नाद हो चूका है.24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद भी, परिवर्तन यात्रा मे उमड़े जनसैलाब और उनका उत्साह, कांग्रेस के झूठे वायदे और प्रदेश की जनता गाढ़ी कमाई को लूटने के लिए किये गए घोटाले से उपजा जनाआक्रोश को दर्शाता है.पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य विष्णु देव साय ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार 2003 मे जशपुर से शुरू हुई परिबर्तन यात्रा ने, अजीत जोगी की सरकार को उखाड़ दिया था, भाजपा, जनता के आशीर्वाद से इस इतिहास को दोहराने जा रही है.
आज कुनकुरी मे होगी आम सभा
परिवर्तन यात्रा, कुनकुरी विधान सभा पहुंच चुकी है. आज यहाँ आम सभा के बाद, यात्रा, पत्थलगाँव के लिए निकलेगी.इस आम सभा मे रक्षा मामलो के संसदीय समिति के सदस्य और सांसद जुएल ओरम भी शामिल हो रहे हैँ.