जशपुर नगर (द ब्लेज ई न्यूज). जिला शिक्षा अधिकारी को ले कर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. कलेक्टर डा रवि मित्तल ने राजिव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक नरेंद्र सिन्हा को जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार सौंपा है. जारी किये गए आदेश में कलेक्टर ने कहा है शासन से आदेश जारी होने तक, नरेंद्र सिन्हा डीईओ के प्रभार में रहेंगे. जानकारी के लिए बता दें की जिला शिक्षा अधिकारी जेके प्रसाद को शासन ने बीते दिनों निलंबित कर दिया था. इसके बाद से यह पद रिक्त था. उल्लेखनीय है कि बीते कई महीनो ने जिला शिक्षा कार्यालय विवादों को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है. कार्यालय के प्रभार को लेकर तत्कालीन डीईओ मधुलिका तिवारी और जेके प्रसाद के बीच चले खींच तान का मामला हो या फिर लिपिक को नोटिस थमाए जाने से नारज कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा काम के बहिष्कार किये जाने का. जिला शिक्षा कार्यालय ने जम कर सुर्खियां बटोरी है. देखना होगा प्रभारी डीईओ नरेंद्र सिन्हा इन विवादों के बीच किस तरह दोहरी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं.