![]()
जांजगीर | शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भड़ेसर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इसी अवसर पर सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा 9वीं की छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।
.
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी और सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजा-अर्चना से हुआ। मुख्य अतिथि जनपद सदस्य दुर्गा मोती पटेल, सरपंच देवचरण साहू और शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष कन्हैया लाल पांडे उपस्थित रहे। संचालन प्रभारी प्राचार्य आर.एल. सांडे ने किया। इस अवसर पर धीमी साइकिल रेस और कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजयी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
<



