राजनांदगांव में ACB और EOW की रेड कार्रवाई।
राजनांदगांव में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। 29 अक्टूबर को टीम ने जिला खनिज न्यास निधि (DMF) घोटाले से जुड़े सप्लायरों के तीन ठिकानों पर एक साथ छापा मारा।
.
यह छापेमारी शहर के भारत माता चौक स्थित राधा कृष्ण एजेंसी अग्रवाल के निवास, नहटा और भंसाली के ठिकानों पर की गई। इस संयुक्त कार्रवाई के लिए रायपुर से करीब आठ गाड़ियों में अधिकारियों की टीमें राजनांदगांव पहुंची थीं। जहां संबंधित कारोबारियों के यहां दस्तावेजों और वित्तीय रिकॉर्ड खंगाले गए।

अनियमितताओं और कमीशन के लेनदेन को लेकर जांच
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई DMF के तहत सरकारी विभागों में की गई सप्लाई से संबंधित अनियमितताओं और कमीशन के लेनदेन को लेकर की जा रही है। टीमें शासकीय सप्लाई के दस्तावेजों और वित्तीय रिकॉर्ड खंगाल रही हैं।
बता दें कि DMF घोटाले में पहले भी कई बड़े अधिकारी जेल जा चुके हैं। अधिकारियों ने अभी तक इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
इस अचानक हुई छापेमारी से न केवल राजनांदगांव, बल्कि पूरे प्रदेश के प्रशासनिक और कारोबारी वर्ग में हड़कंप मच गया है।

………………….
इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें…
छत्तीसगढ़ में कारोबारियों के घर ACB-EOW की रेड:रायपुर, दुर्ग, धमतरी, राजनांदगांव में छापा; 10 गाड़ियों में पहुंची टीम; DMF घोटाले में कार्रवाई

राजनांदगांव में एक साथ 3 अलग-अलग जगहों पर छापेमार कार्रवाई जारी है।
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में ACB और EOW की संयुक्त टीमों ने बुधवार सुबह छापेमारी की है। रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और धमतरी में कार्रवाई जारी है। रायपुर में पचपेड़ी नाका स्थित वॉलफोर्ट इन्क्लेव में टीम ने रेड की है। राजनांदगांव में तीन स्थानों पर एक साथ छापे मारे गए हैं। दुर्ग में महावीर नगर स्थित कारोबारी मनीष पारख के यहां भी जांच जारी है, जबकि धमतरी में भी कार्रवाई की गई है। पढ़ें पूरी खबर…
<



