जशपुरनगर (द ब्लेज ई न्यूज)। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर अब आम आदमी पार्टी में मैदान में आ गई है। शुकवार को आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर,इस गड़बड़ी की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। आम आदमी पार्टी के नेता सरहुल राम भगत ने बताया कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के माध्यम से प्रतिष्ठित प्रशासनिक पदों तक पहुंचना,हर युवा का सपना होता है। ऐसे में हाल ही में घोषित 2021 के परीक्षा परिणाम में जिस तरह प्रदेश की राजनीति और प्रशासन से जुड़े हस्तियों के रिश्तेदारों का चयन हुआ है,उससे पीएससी की विश्वसनियता को गहरा आघात लगा है। वहीं,गड़बड़ी से युवाओं के मन में भी कुंठा की भावना उत्पन्न हो रही है। इसलिए आवश्यक है कि इस मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराई जाएं।