जशपुरनगर : चलती हुई ट्रक में अचानक आग लग गई। वाहन को आग की लपटों में घिरा देख कर चालक ने चलती ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते पूरा ट्रक आग की लपटों में घिर गया। मामला जिले के तुमला थाना क्षेत्र के कुचमुंडा गांव का है। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के नागपुर से दुर्गापुर की ओर जा रही ट्रक शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि लगभग 2 बजे तुमला थाना क्षेत्र के कुचमुंडा के पास पहुंची थी कि अचानक चलती हुई ट्रक में आग लग गई। ट्रक के पिछले हिस्से से धुआं व आग की लपटे उठते हुए देख कर ट्रक चालक बनीत शर्मा ने जान बचाने के लिए ट्रक को किनारे कर के कूद गया। देखते ही देखते पूरा ट्रक आग का गोला बन गया और चंद मिनटों में ही पूरी तरह से जल कर राख हो गया। रात्रि के समय सड़क सुनसान होने के कारण ट्रक चालक को किसी तरह की सहायता हीं मिल पाई। सुबह उठने पर आसपास के रहवासियों को घटना की जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि ट्रक में अत्यंत ज्वलनशील रसायन लोड था। आशंका जताई जारही है कि शार्ट सर्किट या अन्य तकनीकि वजह से घटना हुई होगी।
