कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक निजी शिक्षक पर ट्यूशन के बहाने सातवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। छात्रा की शिकायत के बाद परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू
.
यह घटना खरमोरा कॉलोनी इलाके की है। बताया गया कि कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने गई थी। पढ़ाई खत्म होने के बाद शिक्षक ने अन्य बच्चों को घर भेज दिया और छात्रा को यह कहकर रोक लिया कि उसे कुछ समझाना है। एकांत का फायदा उठाकर शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की।

छात्रा ने घर जाकर माता-पिता को बताई शिक्षक की करतूत
छात्रा ने विरोध किया और किसी तरह वहां से घर पहुंची। उसने अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई। आक्रोशित परिजन तत्काल सिविल लाइन थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल केस दर्ज कर लिया। छात्रा घटना के बाद से काफी डरी हुई है।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि ट्यूशन में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी शिक्षक शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। इस घटना को लेकर इलाके में काफी आक्रोश है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
<



