बिलासपुर, छत्तीसगढ़ सहित पूरे जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम 4 नवंबर से शुरू होगा। इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करेंगे, आवश्यक सुधार करेंगे और मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के
.
निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों को छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित इस प्रशिक्षण में एसडीएम, तहसीलदार सहित जिला एवं खंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स शामिल हुए।
अधिकारियों को बताया गया कि पुनरीक्षण अवधि के दौरान बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र प्रत्येक पात्र मतदाता तक पहुंचाएंगे और आवश्यक जानकारी संकलित करेंगे। प्रशिक्षण में नाम जोड़ने, संशोधन कराने या विलोपन हेतु आवेदन जैसे आयोग द्वारा निर्धारित फॉर्मों की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करने की विधि विस्तार से समझाई गई।

मतदाता सूची और बीएलए प्रशिक्षण पर बैठक
इसके अतिरिक्त, मतदाता सूची अद्यतन के संवैधानिक प्रावधानों की जानकारी दी गई। बूथ लेवल असिस्टेंट (बीएलए) की नियुक्ति और उनके कर्तव्यों पर भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अगले चरण में, 30 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 तक, राज्य के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर के अधिकारियों को जिले के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी उपस्थित रहे।
राजनीतिक दलों की बैठक में निर्वाचक नामावलियों पर चर्चा
बिलासपुर। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को राजनीतिक दलों की बैठक हुई। इस बैठक में कलेक्टर ने सभी प्रतिनिधियों को बताया कि गहन पुनरीक्षण-2026 के दौरान बीएलओ प्रत्येक मतदाता के घर जाकर गणना फॉर्म (इन्युमरेशन फॉर्म) वितरित करेंगे।
इसके साथ ही विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 से जुड़े निर्देशों और आयोग द्वारा जारी प्रपत्र में बीएलए नियुक्त करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
बैठक में इंडियन नेशनल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
<



