सिंधी समाज के लोगों ने रैली निकालकर किया विरोध-प्रदर्शन।
छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल के आपत्तिजनक बयान को लेकर बिलासपुर में भी अग्रवाल और सिंधी समाज का विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। सिंधी समाज के लोगों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट का घेराव कर अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान समाज के
.
सिंधी समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि, महाराज अग्रसेन, भगवान झूलेलाल अग्रवाल और सिंधी समाज के पूज्य हैं। जिसके खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करते हुए अमित बघेल ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और समाज को अपमानित किया है। हमारे पूज्य और आराध्य के खिलाफ की गई टिप्पणी से पूरे समाज की भावना आहत हुई है।

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल के आपत्तिजनक बयान को लेकर बिलासपुर में भी विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है।
रैली निकालकर की जमकर नारेबाजी
सिंधी समाज के लोगों ने अमित के बयान की खिलाफ और गिरफ्तारी की मांग को लेकर रैली निकाली। शहर के प्रमुख मार्गों से होकर रैली नेहरू चौक के बाद कलेक्ट्रेट पहुंची, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के युवा, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हुईं।
इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि, सिंधी समाज केवल अपनी नहीं बल्कि हर समाज की रक्षा और सहयोग के लिए आगे रहता है। भले ही हम सिंध प्रांत से आएं हैं। लेकिन, हम पाकिस्तानी नहीं केवल भारतीय हैं और भारत के प्रति हम पूरी तरह समर्पित हैं। अमित बघेल जैसे लोगों से हमे किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।

सिंधी समाज के लोगों ने अमित के बयान की खिलाफ और गिरफ्तारी की मांग को लेकर रैली निकाली।
कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर की गिरफ्तारी की मांग
इस दौरान समाज के लोगों के साथ प्रतिनिधि मंडल के जिला प्रशासन के अफसरों से मुलाकात की। उन्होंने कलेक्टर संजय अग्रवाल की गैरमौजूदगी में जिला प्रशासन की तरफ से डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें समाज के आराध्य को अपमानित करने वाले अमित बघेल को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई।

बिलासपुर में अमित बघेल के बयान के खिलाफ अग्रवाल समाज ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
इसी क्रम में अग्रवाल समाज ने महाराजा अग्रसेन और अन्य सामाजिक महापुरुषों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर विरोध जताया। समाज के सदस्य कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए दोषी अमित बघेल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शिव अग्रवाल ने बताया कि अमित बघेल ने महाराजा अग्रसेन, सिंधी समाज के आराध्य देवता और महापुरुष स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के खिलाफ आपत्तिजनक और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया। इससे समाज में आक्रोश फैल गया है।

दोषी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग
अग्रवाल सभा के सचिव सुनील सोथलिया ने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में महाराजा अग्रसेन पर डाक टिकट जारी किया है और बिलासपुर में सड़क का नामकरण भी उनके नाम पर किया गया है। ऐसे समय में इन टिप्पणियों से समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
समाज ने चेतावनी दी कि अगर दोषी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में समाज के कई प्रमुख सदस्य शामिल थे, जिनमें शिवकुमार अग्रवाल, सुनील सोथालिया, मनीष अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, रमेश अग्रवाल सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
समाज का कहना है कि इस तरह के विवादित बयान देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों और प्रदेश में शांति और भाईचारा बना रहे।
<



