![]()
रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 14 में स्थित पहाड़ी माई मंदिर शारदीय नवरात्र में श्रद्धालुओं से गुलजार है। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंच रहे हैं। सात पहाड़ियों के बीच स्थित यह मंदिर क्षेत्र का प्
.
मंदिर से कन्हर नदी और झारखंड का गोदरमाना गांव दिखाई देता है। चारों ओर हरियाली से घिरा मंदिर परिसर प्राकृतिक सौंदर्य से समृद्ध है। मुख्य पुजारी पवन पांडे के अनुसार, माता के दरबार में सच्चे मन से की गई मन्नत पूरी होती है। नवरात्रि में यहां श्रद्धा और भक्ति का विशेष संगम देखने को मिलता है।
मंदिर की स्थिति यात्रा के लिए सुविधाजनक
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के कार्यकाल में मंदिर में कई सुविधाएं जुड़ी हैं। 600 मीटर सीसी रोड, शेड और प्रकाश व्यवस्था का निर्माण कराया गया है। मंदिर की स्थिति यात्रा के लिए सुविधाजनक है। यह अंबिकापुर से 110 किलोमीटर और झारखंड के गढ़वा से 60 किलोमीटर दूर है। रामानुजगंज के मंदिर चौक से केवल 500 मीटर की दूरी पर स्थित मंदिर तक चार पहिया वाहन से पहुंचा जा सकता है।
<



