छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित गंगरेल बांध क्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने दहशत फैला दी। हाथी मंगलवार की देर रात मां अंगारमोती मंदिर के द्वार तक पहुंच गया। हाथी के आने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने हाथी को मंदिर की ओर बढ़ने
.
हाथी मंदिर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर रुका रहा। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह हाथी पिछले 15 दिनों से गंगरेल क्षेत्र में विचरण कर रहा है। रात के समय यह गंगरेल बांध और मां अंगारमोती मंदिर के आसपास के इलाकों में घूमता है। सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है।
भक्तों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। कई भक्तों को दूर से ही मां के दर्शन कर लौटना पड़ा। वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रही है। हाथी अभी भी मंदिर के आसपास के इलाके में विचरण कर रहा है। इससे खतरा बना हुआ है। वन विभाग की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

मुनादी के साथ ही सावधानी बरतने हिदायत
सुबह होते ही हाथी का लोकेशन कक्ष क्रमांक 107 जंगल में पाया गया और करीब 7 किसान के फसलों को नुकसान पहुंचा है। विश्रामपुर, तुमराबाहर, खिड़कीटोला, डांगीमाचा, कसावही, बोरीद खुर्द, बेलतरा, सोरम, भटगांव, बेंदरा नवागांव, महादेव, गंगरेल, कोटाभर्री, बरारी, शकरवारा, भोयना, मुड़पार सहित अन्य गांवों को अलर्ट जारी किया गया है। गांव में मुनादी कराकर हाथी से सावधानी बरतने हिदायत दी गई है।

<



